Love sayari Hindi

Post Top Ad

The Relaxation Time

Travel the World!

Post Top Ad



उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी हैं ,
नाम लब पर हैं मगर जान अभी बाकी हैं ,
क्या हुआ अगर देख कर मूंह फेर लेते हैं वो ..
तसल्ली हैं कि अभी तक शक्ल कि पहचान बाकी हैं !


न वो आ सके न हम कभी जा सके ,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके ,
बस बैठे है यादों में उनकी ,
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके !!

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया ,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया ,
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने ,
यूँ ही सही , उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।

No comments:

Post a Comment

Aapko ye post acchi lage to plz comment karein

Love story in hindi

एक मिडिल क्लास लड़की के ख्वाबों का राजकुमार सफेद घोड़े में चढ़कर नहीं आता है, वो तो बस यूँ हीं गलियों में मिल जाता है. मैं एक अनाथ लड़की थी, अ...

Post Top Ad